Ind vs Aus 3rd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच खेल जा रहा है, यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हो रहा है, टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
तीसरा टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 109 रन पर खत्म हो गई, मैच शुरू होने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया है, खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को खेलने में भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने नौ विकेट झटके।
पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर रोहित शर्मा को दो जीवनदान मिला, इसके फायदा वह नहीं उठा सके और पहले विकेट के रूप में आउट हुए, रोहित 12 रन बना सके, इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई।
बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमैन ने पहली बार पारी में पांच विकेट लिए, जबकि लियोन को तीन विकेट मिले।
109 रन भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर चौथा लोएस्ट टोटल है, 1983 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में भारत ने 104 रन, 2017 में पुणे में 105 रन, 2017 में पुणे में ही 107 रन और अब 109 रन बनाए हैं।
लियोन एशिया में सबसे सफल विदेशी गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन इतिहास रच दिया, लियोन ने जैसे ही रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया तो एशिया में सबसे सफल विदेशी गेंदबाज बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया, नाथन लियोन ने इस मामले में महान शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा।
लियोन ने मचाई तबाही
नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट (Ind vs Aus 3rd Test) के पहले दिन पहले सेशन में तबाई मचाने का काम किया, ऑफ स्पिनर ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, उन्होंने सबसे पहले चेतेश्वर पुजारा को बोल्ड किया।
रवींद्र जडेजा को शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर्स में मैथ्यू कुहनेमन के हाथों कैच आउट कराया, फिर लंच से पहले केएस भरत को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
129* – नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)
127 – शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
98 – डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
92 – डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)
82 – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
77 – कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)