टूटा सबसे छोटे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड, मात्र 10 रन पर सिमटी ये टीम, 2 गेंदों पर खेल ख़त्म

क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं मगर रविवार 26 फरवरी को एक ऐसा रिकॉर्ड बनाजिसे कोई टीम नहीं बनाना चाहेगीआइल ऑफ मैन ने रविवार, 26 फरवरी को टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर दर्ज कियाकार्ल हार्टमैन की कप्तानी वाली टीम ला मंगा क्लब बॉटम ग्राउंड में स्पेन के खिलाफ 8.4 ओवर में 10 रन पर ऑलआउट हो गईआइल ऑफ मैन टीम के सात बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंचने में असफल रहेटीम की तरफ से जोसेफ बरोज ने सर्वाधिक रन सात गेंदों पर चार रन बनाए.

टी-20 इंटरनेशनल का सबसे कम स्‍कोर

आइल ऑफ मैन ने टी20ई के इतिहास में सबसे कम स्कोर भी दर्ज कियाउन्होंने तुर्की द्वारा निर्धारित चार साल के रिकॉर्ड को तोड़ दियाजो 2019 में इलफोव काउंटी में चेक गणराज्य के खिलाफ 21 रन पर आउट हो गए थेआइल ऑफ मैन का पिछला सबसे कम स्कोर 66 रन 25 फरवरी को स्पेन के खिलाफ आया थाआइल ऑफ मैन ने अब तक 16 टी20 मैच खेले हैंजिसमें से उन्होंने आठ जीते हैं और सात हारे हैंएक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

टी20 में सबसे छोटे स्कोर

  • 10 रन – आइल ऑफ मैन बनाम स्पेन, 2023
  • 21 रन, तुर्कीये बनाम चेज रिपब्लिक, 2019
  • 26 रन, लैशोटो बनाम युगांडा, 2021
  • 26 रन, तुर्कीये बनाम लग्जमबर्ग, 2019
  • 30 रन, थाइलैंड बनाम मलेशिया, 2021

सीरीज का ऐसा रहा हाल

उन्होंने साइप्रस के खिलाफ अपने तीनों मैच जीतेजबकि उन्होंने एस्टोनिया को दो बार हरायाउन्होंने एक बार रोमानियासर्बिया और तुर्की को भी हरायाआइल ऑफ मैन ने स्पेन के खिलाफ अपनी छह मैचों की टी20ई श्रृंखला 0-5 से गंवा दीउन्होंने श्रृंखला की शुरुआत 81 रन की हार के साथ कीजिसके बाद दूसरा मैच धुल गयास्पेन ने तीसरा और चौथा गेम क्रमशआठ और छह विकेट से जीतकर श्रृंखला 3-0 से जीत लीइसके बादस्पेन ने पांचवां टी20ई सात विकेट से जीता.

Leave a Comment