तबरेज शम्सी ने बरपाया कहर, धवस्त की श्रीलंका की बल्लेबाजी, हसन अली-स्टार्क की बराबरी की
कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तबरेज शम्सी और एडम मोर्कम की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 18.1 ओवर में 103 रन पर समेट दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के शुरूआत खराब रही. टीम को पहला झटका चांडीमल के रूप में केवल 10 रन के स्कोर पर लगा. हांलकी इसके बाद कुशल परेरा और राजप्रकाशा कुछ अच्चे शॉट लगाकर तेजी से रन बटोरे.
परेरा ने 25 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए. राजप्रकाशा ने 20 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान धनुषा शनाका 10, और असलानका 14 रन बनाकर आउट हुए. इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका. पूरी टीम 18.1 ओवर में 103 रन पर सिमट गई.
साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं मोर्कम ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. 2 विकेट नोर्टजे और 1-1 विकेट महाराज और फॉर्टून को मिला.
तबरेज शम्सी के 42 मैच में 49 विकेट हो गए हैं. उन्होने सबसे ज्यादा टी20 खेलने के मामले मे हसन अली और मिशेल स्टार्क (41 मैच) को पछाड़ दिया है. इस साल तबरेज ने 16 टी20 में 28 विकेट लिए हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. तबरेज ने इस मामले में वसीम अब्बास (24 विकेट) को पीछे छोड़ दिया.