Home SPORTS साउथ अफ़्रीका की शबनम इस्माइल ने रचा इतिहास, क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकी

साउथ अफ़्रीका की शबनम इस्माइल ने रचा इतिहास, क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकी

0
साउथ अफ़्रीका की शबनम इस्माइल ने रचा इतिहास, क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकी

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023  के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया हैजहां उसका मुक़ाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगाशुक्रवार को खेले गए इस मुक़ाबले में केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ़्रीका ने 6 रन से जीत हासिल कीसाउथ अफ्रीका ने 164/4 का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 158/8 पर रोक दियासाउथ अफ्रीका की जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने अहम भूमिका निभाईउन्होंने रफ्तार का कहर बरपाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और 3 विकेट चटकाएउन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी कीइंग्लैंड को 20वें ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और शबनम ने महज 6 रन खर्च किए.

रफ्तार के दम पर Shabnim Ismail ने रचा इतिहास

34 वर्षीय शबनम (Shabnim Ismail)  ने शानदार प्रदर्शन के दौरान अपनी रफ्तार के दम पर एक बड़ा इतिहास रचाउन्होंने महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बना डालाशबनम ने 80 मील प्रति घंटा यानी 128 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डालीशबनम के कारनामे को टीवी पर भी दिखाया गयाहालांकिआईसीसी ने अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैबता दें कि शबनम ने सोफिया डंकले (28) और एलिस कैप्सी (0) को छठे ओवर में अपना शिकार बनाया जबकि कप्तान हीदर नाइट (31) को 20वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई.

खिताबी भिड़त ऑस्ट्रेलिया से

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए टैजमिन ब्रिट्स और वोल्वार्ड्ट ने शानदार बैटिंग कीब्रिट्स ने 55 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 68 रन की पारी खेलीउन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गयावोल्वार्ड्ट ने 44 गेंदों में 55 रन बनाएउन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 सिक्स मारासाउथ अफ्रीका की फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ंत होगीजो डिफेंडिंग चैंपियन हैखिताबी मुकाबला रविवार (26) को खेला जाएगाऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में कदम रखागौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की टीम (महिला/पुरुषपहली बार किसी वर्ल्ड कप (वनडे/टी20) के फाइनल में मैदान पर उतरेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here