लाइव मैच में कई बार अजीबोगरीब घटनाएं घटी हैं|
ऐसे ही कुछ महिलाओं के मैच में देखने को मिला| दरअसल इस क्रिकेट मैच के दौरान एक मजेदार घटना घटी। मैच क्षण भर के लिए तब बाधित हो गया जब एक कुत्ता मैदान में घुसाऔर गेंद को उठाया और मैदान के चारों ओर दौड़ने लगा।
यह मनोरंजक दृश्य आयरलैंड में ब्रेडी और सीएसएनआई के बीच खेले गए एक घरेलू महिला क्रिेकेट के सेमीफाइनल मैच में हुआ। मैच देखने आये किसी दर्शक के इस प्यारे से कुत्ते ने गले में पट्टे के साथ मैदान में प्रवेश किया।
आपको बता दें यह घटना सीएसएनआई की पारी के नौवें ओवर में घटित हुई। बारिश से बाधित 12 ओवर के इस मैच में जीत के लिए 74 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाज अब्बी लेकी ने कीपर के ठीक पीछे एक शॉट खेला। शॉर्ट थर्ड-मैन पर खड़ी फील्डर ने गेंद को उठाया और उसे वापस विकेटकीपर के पास थ्रो किया।
गेंद फेंकते ही कैमरे में प्यारे कुत्ते की पहली झलक कैद हुई| विकेटकीपर राचेल हेपबर्न ने गेंद को कलेक्ट करते ही स्टंप्स उड़ाने की कोशिश की और वह चूक गयी। ऐसे में कुत्ते ने अपनी फील्डिंग का कौशल दिखाने का फैसला किया।
मैदान में प्रवेश करने वाले कुत्ते ने गेंद को मुंह से उठाया और अपनी पूरी ताकत से मैदान में दौड़ना शुरू कर दिया। इस घटना ने क्षेत्ररक्षकों और कमेंटेटरों सहित सभी लोगों को ठहाके लगाने को विवश कर दिया।
🐶 Great fielding…by a small furry pitch invader!@ClearSpeaks #AIT20 🏆 pic.twitter.com/Oe1cxUANE5
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) September 11, 2021
तभी, एक दर्शक मौके पर पहुंचा और संभवतः वह कुत्ते का मालिक लग रहा था और उसने अपने पालतू जानवर का पीछा किया। जल्द ही, कुत्ता नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाजी कर रही महिला की ओर बढ़ा जहां पर महिला क्रिकेटर ने उस कुत्ते को प्यार से सहलाया। अंत में कुत्ते ने गेंद को छोड़ने का फैसला किया और मैच फिर से थोड़ी देर बाधित रहने के बाद शुरू हो गया।