Pak cricketers bollywood actress affairs: बॉलीवुड और क्रिकेट का एक पुराना नाता हमेशा से देखने को मिला है. सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के नाम नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भी अफेयर की चर्चा बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ देखने को मिली है.
राजा नटवरलाल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री हुमैमा मलिक पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा है. हुमैमा ने अपने एक बयान में इस बात का खुलासा किया था कि उनका पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम से रिश्ता रह चुका है. जिस समय हुमैमा का अकरम के साथ तब उनकी उम्र मात्र 23 साल थी.
पाक टीम के पूर्व शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के अफेयर की चर्चा काफी तेजी से देखने को मिली थी. मीडिया में ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि दोनों शादी करने वाले हैं. हालांकि बाद में तमन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में इन सभी खबरों को आधारहीन बता दिया था.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व पाक पीएम इमरान खान जहां अपने शानदार ऑलराउंड खेल के लिए पहचाने जाते थे वहीं उन्हें प्लेबॉय के तौर पर भी पहचाना जाता था. इमरान खान का नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. इसमें जिस अफेयर ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वह जीनत अमान के साथ था. हालांकि इस रिश्ते को लेकर कभी किसी तरह की सच्चाई पूरी तरह से सामने नहीं आई.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के महान कप्तानों में से एक वसीम अकरम का नाम उस समय सुर्खियों में देखने को मिला था जब उनके अफेयर की चर्चा सुष्मिता सेन के साथ सामने आई थी. ऐसा कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी और इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि बाद में दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया था.
पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय से 1983 में शादी की. मोहसिन खान बॉलीवुड में बतौर एक्टर भी नज़र आ चुके हैं. उन्होंने एक अभिनेता के रूप में एक छोटे से करियर की शुरुआत जे पी दत्ता की 1989 की फिल्म बाटवारा से शुरू हुई. रीना रॉय और मोहसिन खान की एक बेटी सनम खान है जो अपनी माँ के साथ रहती है.