Home SPORTS आयरलैंड की हार पर रोया पाकिस्तान, टूट गया वर्ल्डकप जीतने का सपना, सेमीफाइनल में भारत

आयरलैंड की हार पर रोया पाकिस्तान, टूट गया वर्ल्डकप जीतने का सपना, सेमीफाइनल में भारत

0
आयरलैंड की हार पर रोया पाकिस्तान, टूट गया वर्ल्डकप जीतने का सपना, सेमीफाइनल में भारत

क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान से बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें शायद ही कोई होंदोनों टीमें आपस में द्विपक्षीय सीरीज तो खेलती नहीं हैं लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में आमनेसामने होती हैंइस समय साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप-2023 में भी ये दोनों टीमें भिड़ी थींभारत और पाकिस्तान ने अपना पहला ही मैच एकदूसरे के खिलाफ खेला था जिसमें भारत ने जीत हासिल कर पड़ोसी मुल्क को जख्म दिया थासोमवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एक और झटका दे दिया हैया यूं कहें कि उसका एक सपना तोड़ दिया है.

सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान की छुट्टी

भारतीय टीम सोमवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड के खिलाफ उतरी थीइस मैच में भारत की सेमीफाइनल की किस्मत दांव पर लगी थीभारत ने ये मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रनों से जीता और सेमीफाइनल में प्रवेश कियाभारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थेआयरलैंड की टीम 8.2 ओवरों में दो विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी थी तभी बारिश आ गई और यहां आयरलैंड नियम के हिसाब से भारत से पांच रन पीछे थीबारिश के कारण फिर मैच नहीं हो सका और भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए पाकिस्तान का सपना तोड़ दिया.

ये सपना क्या थासपना था टी20 विश्व कप जीतने का जो टूट गया है.अब समझिए कैसेपाकिस्तान इस मैच पर टकटकी लगाए बैठा था क्योंकि भारत और आयरलैंड के मैच पर उसका सपना निर्भर था जो भारत की जीत के साथ ही टूट गयाग्रुप-2 से भारत से पहले इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थीपाकिस्तान का मुकाबला रविवार को वेस्टइंडीज से था जिसमें उसे हार मिलीअब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना था तो जरूरी था कि आयरलैंड अपने आखिरी मैच में भारत को हरा देऔर फिर पाकिस्तान के लिए मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मैच अहम हो जाता और अगर इसमें वो जीत जाती तो सेमीफाइनल की दावेदार होतीमामला नेट रन रेट पर फंसता जो पाकिस्तान का भारत के मुकाबले बेहतर थाऐसे में उसका विश्व कप जीतने का सपना जिंदा रहता लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

लेकिन भारत ने आयरलैंड को मात दे उसके अरमानों पर पानी फेर दिया क्योंकि इस जीत के बाद भारत के छह अंक हो गए हैंइंग्लैंड के पहले से ही छह अंक हैंअब अगर पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को हरा भी देता है तो उसके चार ही अंक हो पाएंगेइस समय पाकिस्तान के तीन मैचों में दो हार एक जीत के साथ दो अंक हैंयानी वो किसी भी सूरत में छह अंक तक नहीं पहुंच पाएगा और इसलिए सेमीफाइनल नहीं खेल पाएगाइंग्लैंड के खिलाफ मैच उसका इस विश्व कप का आखिरी मैच साबित होगाअगर भारत सोमवार को आयरलैंड से हार जाता और पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड को हरा देती तो भारत और पाकिस्तान दोनों के चारचार अंक होते और फिर बात नेट रनरेट पर अटकती.

पाकिस्तान की शुरुआत ही इस टूर्नामेंट में खराब रही थी.उसने भारत के खिलाफ पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 149 रन बनाए थेये लक्ष्य मुश्किल था लेकिन भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया थाइसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से था जो उसने 70 रनों के विशाल अंतर से जीता थाफिर पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज से भिड़ी थी और इस मैच में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी.वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से जीत हासिल की थीयहीं से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित बिगड़ गया था और आखिरकार वह बाहर हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here