भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान कैप्टन कूल अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं.
आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन में धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान 41 वर्षीय धोनी इस समय अपने शहर रांची में हैं. जहाँ वह ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताने में व्यस्त हैं.
इस बीच धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह ट्रैक्टर पर बैठकर खेत की जुताई करते नजर आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर बहुत ही कम सक्रिय रहते हैं. हालाँकि, धोनी की पत्नी साक्षी अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. धोनी ने आखिरकार लगभग दो सालों बाद, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी रांची में अपने फार्महाउस पर सब्जियां और फल उगाते हैं और इसकी कुछ तस्वीरें व वीडियो वो फैंस के लिए पहले भी शेयर कर चुके हैं. लेकिन धोनी सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहना पसंद करते हैं.
वायरल VIDEO में वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई करने के बाद, उसको रोटावेटर के जरिये बराबर करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, कुछ नया सीखकर अच्छा लग रहा है लेकिन काम खत्म करने में काफी ज्यादा समय ले लिया.
गौरतबल है कि आईपीएल 2023 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ महीने रह गए. ऐसे में सीएसके के कप्तान ने आगामी सत्र के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.