विश्वकप 2021 का आगाज जल्दी ही होने वाला है.
सभी देश आगामी टी 20 विश्व कप के लिए कमर कस चुके हैं. कई देशों ने आगामी विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. इसी लिस्ट में बांग्लादेश का नाम भी शामिल हो गया है. विश्व कप के लिए घोषित बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम की कमान महमूद उल्लाह (Mahmud Ullah) को सौंपी गयी हैं.
गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया है. ऐसे में बांग्लादेश की टीम के हौसले बेहद बुलंद हैं. बांग्लादेश की विश्व कप टीम में उन सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पर पहली बार टी20 शृंखला में जीत हासिल की है.
टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में किया जायेगा. आपको बता दें आठ टीमें पहले राउंड में भाग लेंगी, जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें भी शामिल हैं.
वहीं शेष अन्य छह टीमों ने आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालिफायर के जरिए अपनी जगह पक्की की है. ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया और श्रीलंका में शामिल हो गए, जबकि ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना करेंगे.
गत चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम को सुपर 12 के ग्रुप 1 में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. आपको बता दें जिसमें राउंड 1 की दो क्वालीफायर टीम उनके साथ शामिल होंगी.
ग्रुप 2 में पूर्व चैंपियन भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और राउंड 1 की शेष दो क्वालीफायर टीमें शामिल होंगी. बांग्लादेश की टीम में तमीम इकबाल को शामिल नहीं किया गया है.
टी 20 विश्व कप 2021 के लिए बांग्लादेश की टीम-
महमूद उल्लाह (कप्तान), नईम शेख, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन, शमीम हुसैन.रिजर्व खिलाड़ी: रूबेल हुसैन, अनिमुल इस्लाम बिप्लब.