6 भारतीय गेंदबाज जो ODI में रैंकिंग में नम्बर-1 रहे
मोहिंदर अमरनाथ
1987 में मोहिंदर अमरनाथ ODI रैंकिग में नम्बर एक बने. उन्होने इस साल 30 विकेट लिए.
कपिल देव
विश्व चैंम्पियन कप्तान कपिल देव ने मार्च 1989 में ODI रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा किया.
अनिल कुम्बले
कुम्बले मे ODI में 337 विकेट हासिल किए हैं. वह दिसम्बर 1996 में यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
रविंद्र जडेजा
साल 2013 में जडेजा ने 52 विकेट चटकाए थे. इस साल अगस्त में उन्होने ODI रैंकिंग में पहले स्थान प्राप्त किया.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की नम्बर एक की बादशाहत कई साल कायम रही. उन्होने 2018 में यह स्थान हासिल किया था.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ODI रैंकिंग में नम्बर एक गेंदबाज बन गए हैं.
सिराज से पहले पांच भारतीय गेंदबाज ऐसा कर पाये हैं.
बाकी खबरों और Webstory के लिए बने रहिए हमारे साथ