WWWWWW..जोफ्रा आर्चर के छक्के में उड़े अफ्रीका, 2-1 से सीरीज हारा इंग्लैंड, बटलर-मलान ने ठोके तूफानी शतक

England tour of South Africa, 2023: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच (South Africa vs England, 3rd ODI) में 59 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 346 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई। तीसरे वनडे में हार के बावजूद साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। जोस बटलर को उनकी धुआंधार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

South Africa vs England, 3rd ODI

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही| इंग्लैंड की टीम ने महज 14 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 232 रनों की धुआंधार साझेदारी की। डेविड मलान ने सिर्फ 114 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 118 रनों की पारी खेली।

वहीं जोस बटलर ने 127 गेंद पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 131 रन का योगदान दिया। इसके बाद मोईन अली ने 23 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 41 रनों की धुआंधार पारी खेली| इन सभी ने मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एन्गिडी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहला झटका 49 के स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज व कप्तान टेम्बा बवुमा ने 27 गेंद पर 35 और रीजा हेंड्रिक्स ने 61 गेंद पर 52 रन ठोके। एडेन मार्करम ने भी 35 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 62 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

जोफ्रा आर्चर की कातिलाना गेंदबाजी

हालांकि जोफ्रा आर्चर के सामने साउथ अफ्रीका की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही| इस तरह से South Africa vs England, 3rd ODI में अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 287 रन पर ही सिमट गई। जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 6 विकेट अर्जित किये।

Leave a Comment