Home SPORTS 13 छक्के 21 चौके, शुभमन के ठोका तूफानी शतक, मैदान पर आया रनों का सैलाब, टूट गए कोहली-रोहित के रिकॉर्ड

13 छक्के 21 चौके, शुभमन के ठोका तूफानी शतक, मैदान पर आया रनों का सैलाब, टूट गए कोहली-रोहित के रिकॉर्ड

0
13 छक्के 21 चौके, शुभमन के ठोका तूफानी शतक, मैदान पर आया रनों का सैलाब, टूट गए कोहली-रोहित के रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए. शुभमन गिल ने शानदार शतकीया पारी खेली.

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

शुभमन गिल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 126 रन की पारी खेली. उन्होने 54 गेंदों पर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया. गिल ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्के लगाए.

शुभमन गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 44, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए. ल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा.विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम 118 रन की पारी दर्ज है.

गिल ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की. उन्होने त्रिपाठी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 7 ओवर में 80 रन जोड़े. भारत की पारी में 21 चौके और 13 छक्के लगे.

न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर और ईश साोढ़ी को एक-एक विकेट मिला.

देखें प्लेइंग-11

भारत : ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, बेन लिस्टर, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here