Home SPORTS तालिबान राज में टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगान टीम का ऐलान, राशिद खान ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, जानिए वजह

तालिबान राज में टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगान टीम का ऐलान, राशिद खान ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, जानिए वजह

0
तालिबान राज में टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगान टीम का ऐलान, राशिद खान ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, जानिए वजह

तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

इसका असर वहां के क्रिकेट पर भी पड़ा है. गुरूवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है. कप्तानी से इस्तीफा देते हुए राशिद खान ने कहा कि आगामी टी 20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम को अंतिम रूप देने से पहले उनकी राय नहीं मांगी गई थी.

राशिद खान के कप्तानी से इस्तीफे के बाद मुश्किल दौर से गुजर रहे अफगानिस्तान क्रिकेट बॉर्ड के सामने एक परेशानी खड़ी हो गई. उनकी जगह आनन-फानन में मोहम्मद नबी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी है, उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को भी शामिल किया गया है. शहजाद पिछले तीन साल से आपसी विवाद के चलते टीम से बाहर चल रहे थे।.इसके अलावा इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को ही चुना गया है, जो पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं.

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘कप्तान और देश के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार रखता हूं. चयन समिति और एसीबी ने उस टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली है, जिसकी घोषणा एसीबी मीडिया ने की है. मैं अफगानिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रही है.’

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम: राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरातुल्लाह जजई, उस्मान गनी, अजगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, हस्मातुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदिन नैब, नवीन उल हक, हामिद हसन, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, शापूर जादरान, दौलत जादरान.

रिजर्व: अफसर जजई, फरीद अहमद मलिक.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here