Home SPORTS 6666..जोस बटलर ने T20 में रचा इतिहास, तोड़ा हिटमैन रोहित-मैकुलम का रिकॉर्ड, IPL से पहले बने नंबर 1 बल्लेबाज

6666..जोस बटलर ने T20 में रचा इतिहास, तोड़ा हिटमैन रोहित-मैकुलम का रिकॉर्ड, IPL से पहले बने नंबर 1 बल्लेबाज

0
6666..जोस बटलर ने T20 में रचा इतिहास, तोड़ा हिटमैन रोहित-मैकुलम का रिकॉर्ड, IPL से पहले बने नंबर 1 बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 21वें मैच (Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals, 21st Match) में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को 5 विकेट से पराजित किया। मैच (Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals, 21st Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में पार्ल रॉयल्स ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals, 21st Match में पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अहम मैच में बटलर ने 39 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक कुल 51 रन जड़े।

इससे पहले बटलर ने कैपिटल्स के खिलाफ 37 और एमआई केपटाउन के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही बटलर ने टी 20 करियर में नौ हजार रन के आंकड़े को पर किया। जोस बटलर सबसे तेज 9 हजार रन जड़ने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

इंग्लिश बल्लेबाज बटलर ने 318 पारियों में 9 हजार रन ठोक रोहित शर्मा, ब्रैंडन मैकुलम और एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा। हिटमैन रोहित शर्मा ने 329, न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 325 पारियों में इस आंकड़े को पार किया| लिस्ट में कोहली दूसरे जबकि गेल (249 पारियों) पहले पायदान पर काबिज हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here