बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों फिल्मों से दूर हैं वह आईपीएल (IPL) टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन हैं. प्रीति जिंटा का 31 जनवरी को अपना जन्मदिन (Preity Zinta Birthday) मना रही हैं.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. उनकी चुलबुली मुस्कान को फैंस आज भी पसंद करते हैं. बॉलीवुड के बड़े एक्टर के साथ प्रीति जिंटा ने काम किया है. प्रीति ने इंडस्ट्री के तीनों खान, शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ काम किया है. 24 साल से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दीं.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने मॉडलिंग और एड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म मणिरत्नम की ‘दिल से’ थी. हालांकि अब प्रीति फिल्मों से दूर हैं. लेकिन फिर भी आईपीएल के सीजन में प्रीति जिंटा चर्चा में रहती हैं. वह एक आईपीएल टीम (Punjab Kings) की मालकिन हैं. प्रीति जिंटा का 31 जनवरी को जन्मदिन (Preity Zinta Birthday) है. फिल्मों से दूर रहने के बाद भी प्रीति जिंटा की कमाई करोड़ों में है. प्रीति जिंटा की नेटवर्थ के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति 15 मिलियन डॉलर यानी 110 करोड़ रुपये है. प्रीति जिंटा की खुद की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है. इस कंपनी का नाम पीजेडएनजेड मीडिया है. इस कंपनी से उनकी नेटवर्थ में इजाफा हो रहा है.इसके अलावा प्रीति जिंटा आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन हैं. वह सरकार को सबसे अधिक टैक्स पे करने वाली सेलिब्रिटी में शामिल हैं.
प्रीति की मुख्य कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. वह प्रति एंडोर्समेंट दो से ढ़ाई करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. इसके अलावा फिल्म प्रोडक्शन और टीवी होस्ट से भी प्रीति अच्छा कमा लेती हैं. प्रीति सालाना 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति जिंटा के पास मुंबई में दो आलीशान अपार्टमेंट हैं. इसके अलावा शिमला में उनका एक मकान है, जहां एक्ट्रेस पैदा हुई थीं और एक घर कैलिफोर्निया, एलए में है, जहां वह अपने पति संग रहती हैं.
प्रीति जिंटा के गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो एक्ट्रेस के पास लेक्सस एलएक्स 470 क्रॉसओवर है. इसके अलावा कई अन्य लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां जैसे पोर्श, मर्सिडीज बेंज ई क्लास और बीएमडब्ल्यू है.