आगामी विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.
टीम में धोनी को बतौर मेंटर शामिल किया गया है. धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 का पहला विश्व कप अपने नाम किया था.धोनी, रोहित और कोहली भारतीय टीम के लिए काफी समय तक साथ खेले. आईपीएल में ये तीनों ही एक दूसरे के विरुद्ध मैदान में उतरते हैं.
अगर भारतीय क्रिकेटर्स के द्वारा बनाई गयी तीन ड्रीम टीमों की कमान क्रमशः धोनी, रोहित और कोहली को सौंपी जाये तो कौनसी टीम जीत हासिल करेगी. हालांकि आईपीएल में कई बार तीनों ही खिलाड़ियों की अलग-अलग टीमों के बीच मुकाबले देखने को मिले हैं. आइये एक नजर डालते हैं तीनों टीमों पर-
विराट कोहली की टीम
शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, इशांत शर्मा, अभिमन्यु मिथुन और मोहम्मद सिराज.
कोहली की टीम में सिराज,कुलदीप यादव और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज हैं जबकि बल्लेबाजी में धवन और खुद कोहली जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.
रोहित शर्मा की टीम
मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, राहुल चाहर और खलील अहमद.महेंद्र सिंह धोनी की टीम
लोकेश राहुल, संजू सैमसन, नितीश राणा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम और शिवम दुबे.
धोनी की टीम में शमी तेज गेंदबाजी की आक्रमण को संभालेंगे जबकि बल्लेबाजी का दारोमदार अय्यर और राहुल जैसे बल्लेबाजों को सौंपा गया है.