Home SPORTS शुभमन के दोहरे शतक के लिए शार्दुल ठाकुर ने दी बड़ी कुर्बानी, गिल पूरी जिंदगी नहीं उतार पाएंगे कर्ज

शुभमन के दोहरे शतक के लिए शार्दुल ठाकुर ने दी बड़ी कुर्बानी, गिल पूरी जिंदगी नहीं उतार पाएंगे कर्ज

0
शुभमन के दोहरे शतक के लिए शार्दुल ठाकुर ने दी बड़ी कुर्बानी, गिल पूरी जिंदगी नहीं उतार पाएंगे कर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ हैदराबाद वनडे में रनों की बारिश कर दी. नतीजतन टीम इंडिया ने 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर, इस मैच में 12 रन से जीत हासिल की.

23 वर्षीय प्रतिभावान ओपनर शुभमन गिल ने अपनी डबल सेंचुरी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. उन्होने 156 गेंदों पर 208 रन की मैराथान पारी खेली. हालांकि पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शुभमन की डबल सेंचुरी में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का अहम रोल रहा जिन्होंने अपने विकेट की कुर्बानी दी. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हुआ तो, चलिए हम आपको बताते हैं.

गिल के लिए शार्दुल ने कुर्बान किया विकेट

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि भारतीय पारी के 47वें ओवर में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की चौथी गेंद को शुभमन गिल ने कवर की ओर खेलकर सिंगल चुराना चाहा. शुभमन शॉट खेलने के साथ रन के लिए दौड़ पड़े. नॉन स्ट्राइक एंड से शार्दुल भी क्रीज से बाहर निकले लेकिन वह बाद वापस लौट गए जबकि शुभमन भी नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंच चुके थे. गिल पीछे थे तभी कीवी विकेटकीपर टॉम लाथम ने गिल्लियां बिखेर दी.

https://twitter.com/Brahman_Kuldip/status/1615697473833697280?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1615697473833697280%7Ctwgr%5Ee95bddc2cd73e3b0b69f9115ccf3cec5efcc9506%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fcricket-watch-video-shardul-thakur-scarifices-his-wicket-for-shubman-gill-double-century-india-vs-new-zealand-1st-odi-5245553.html

मियां भाई सिराज के तूफान में उड़ी कीवी टीम, अंतिम ओवर में जीता भारत, ब्रेसवैल ने 10 छक्के लगाकर मचाया गदर

इस स्थिति में किसी एक को पवेलियन लौटना था, ऐसे में बिना देर किए शार्दुल भारी मन के साथ पवेलियन की ओर कूच कर गए. शार्दुल की इस कुर्बानी को सोशल मीडिया पर भी लोग खूब सराह रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here