दक्षिण अफ्रीका में ICC Women’s Under-19 T20 World Cup के तीसरे दिन चार मुकाबले खेले गए. भारत ने ग्रुप डी में यूएई को 122 रनों के विशाल अंतर से रौंदा. वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था.
वहीं ग्रुप ए में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 10 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया. इससे पहले मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर उलटफेर किया था. ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को 44 रन और ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया ने यूएसए को 9 विकेट से पराजित किया.
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाये. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शेफाली वर्मा ने 78 और ओपनिंग बल्लेबाज़ श्वेता सहरावत 74* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा ऋचा घोष ने भी 49 रनों की पारी खेली.
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शैफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 12 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़े. ऋचा घोष ने 29 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. यएई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 97 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से शबनम, साधू, मन्नत और पार्श्वी ने एक एक विकेट चटकाया.