Home SPORTS सीरीज जीत के बाद मोहम्मद सिराज पर हुई पैसों की बारिश, KL राहुल भी हुए मालामाल, कुलदीप यादव की लगी लॉटरी

सीरीज जीत के बाद मोहम्मद सिराज पर हुई पैसों की बारिश, KL राहुल भी हुए मालामाल, कुलदीप यादव की लगी लॉटरी

0
सीरीज जीत के बाद मोहम्मद सिराज पर हुई पैसों की बारिश, KL राहुल भी हुए मालामाल, कुलदीप यादव की लगी लॉटरी

कोलकाता के ईडन गार्डन में तीन मैचों की सीरीज (India vs Sri Lanka) के दूसरे मैच (India vs Sri Lanka, 2nd ODI) में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से शिकस्त दी| इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

India vs Sri Lanka, 2nd ODI में पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 39.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 215 का स्कोर खड़ा किय़ा| जवाब में भारतीय टीम ने 43.2 ओवर में 219/6 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया। India vs Sri Lanka, 2nd ODI में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया|

श्रीलंका का यह फैसला गलत साबित हुआ और 29 के स्कोर पर श्रीलंका की टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। छठे ओवर में अविष्का फर्नांडो 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। अपना डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिन्दु फर्नांडो ने कुसल मेंडिस (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। 103 के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये।

डेब्यू मैच में नुवानिन्दु अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 50 रन बनाकर 118 के स्कोर पर दुर्भाग्यवश रन आउट हुए। 23वें ओवर में कुलदीप यादव ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को आउट कर लंका की टीम को बैकफूट पर धकेल दिया। शनाका 2 रन बनाकर यादव की गेंद पर पवेलियन लौटे।

चरिथ असलंका ने 15 रन बनाये। निचले क्रम में दुनिथ वेल्लालागे ने 32, वानिन्दु हसरंगा 21 और चमिका करुणारत्ने ने 17 रन बनाये। कसुन रजिता भी 17 रन बनाकर नाबाद रहे। 40 ओवर से पहले ही श्रीलंकाई टीम ऑलआउट हो गई। भारत के मोहममद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट जबकि उमरान ने दो चटकाए।

India vs Sri Lanka, 2nd ODI में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (17) का विकेट गंवाया। इसके बाद शुभमन गिल भी 21 रन बनाकर 41 के स्कोर पर लाहिरू कुमारा का शिकार बने। विराट कोहली भी दसवें ओवर में 62 के स्कोर पर 4 रन बनाकर कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गये।

श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली और 14वें ओवर में 86 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर को 160 के पार पहुँचाया। India vs Sri Lanka, 2nd ODI हार्दिक 36 रन बनाकर 161 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

अक्षर पटेल ने 21 रनों की पारी खेली लेकिन 191 के स्कोर पर 40वें ओवर में आउट हो गए। हालाँकि, राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया और कुलदीप यादव (10*) के साथ सातवें विकेट के लिए अविजित 28 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। राहुल 64 रन बनाकर नाबाद रहे।

image

श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट चटकाए। India vs Sri Lanka, 2nd ODI में जीत के बाद सिराज को गेम चेंजर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वहीं KL राहुल को ट्रस्टीड प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here