Home SPORTS KL Rahul: कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के ओपनर बैटर केएल राहुल, इस हीरोइन संग जल्द बंध सकते हैं शादी के बंधन में

KL Rahul: कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के ओपनर बैटर केएल राहुल, इस हीरोइन संग जल्द बंध सकते हैं शादी के बंधन में

0
KL Rahul: कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के ओपनर बैटर केएल राहुल, इस हीरोइन संग जल्द बंध सकते हैं शादी के बंधन में

कई स्टार खिलाड़ियों के रिटायर हो जाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर है. बीते कई दिनों से फैन्स को उनके स्टार के एल राहुल के फार्म में आने का इंतजार था. खेलने की तकनीक में महारत हासिल करने वाले राहुल ने  सूझबूझ खेली पारी के चलते कई बार फैन्स का दिल जीत है.

KL Rahul Makes His Melbourne Test Debut – BMS | Bachelor of Management Studies Unofficial Portal

केएल राहुल (KL Rahul) का जन्म 18 अप्रैल 1992 को केएन लोकेश और राजेश्वरी के यहां मैंगलोर (Mangalore) में हुआ था. उनके पिता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में प्रोफेसर हैं और उनकी मां राजेश्वरी मैंगलोर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. केएल राहुल के पिता सुनील गावस्कर बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम भी उनके ही बेटे के नाम जैसा रखना चाहा. लेकिन उन्होंने रोहन गावस्कर का नाम राहुल समझ लिया और अपने बेटे के नाम राहुल रख दिया.

Who is KL Rahul's Father, K.N Lokesh?

पढ़ाई में काफी होशियार 
रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) जितना शानदार प्रदर्शन क्रिकेट में करते हैं. उतने ही वह पढ़ाई में भी तेज हैं. राहुल ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक काफी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. राहुल की स्कूली शिक्षा एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल से हुई है. राहुल ने महज 10 वर्ष की उम्र में क्रिकेट प्रशिक्षण शुरू किया और क्लब मैच खेलना शुरू कर दिया.

Athiya Shetty and KL Rahul to get married at Suniel Shetty's Khandala home on THIS date? | Hindi Movie News - Times of India

बीकॉम कर चुके हैं राहुल
क्रिकेट के प्रति प्रेम के चलते राहुल ने बीकॉम करने का फैसला लिया और उन्होंने श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने लगातार अपनी प्रैक्टिस जारी रखी. केएल राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई और अब भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट का अहम हिस्सा हैं.

KL Rahul and Athiya Shetty to tie the knot in January 2023? DEETS inside | Masala News – India TV

केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिश्ता
क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)  की शादी को लेकर काफी वक्त से चर्चा है. सूत्रों की मानें तो ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. KL Rahul, Athiya Shetty to get married next year in Suniel Shetty's Khandala bungalow - BusinessTodayराहुल और अथिया ने पिछले वर्ष अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था. जिसके बाद से ही फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर उत्साह है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here