टी20 विश्वकप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
बुद्धवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने यूएई में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंजिया की घोषणा कर दी है. टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन की 4 साल बाद लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी हुई है वहीं मोहम्मद शमी को भी 10 महीने बाद टी20 टीम में जगह मिली है.
15 सदस्य वाली टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है. श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, और दीपक चाहर को स्टैंड बाय के रूप में रखा गया है.
टी20 विश्वकप का आगाज अगले महीने 18 अक्टूबर से होना है. ऐसे में आईसीसी ने आखिरी 15 खिलाड़ियों के नाम देने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर तय की है. यह टूर्नामेंट के शुरू होने से करीब एक सप्ताह पहले है. आईसीसी ने इस बार कोविड के चलते सात अतिरिक्त सदस्यों को रखने की इजाजत दी है.
भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.