Home SPORTS VIDEO:सूर्यकुमार बनने चले थे बटलर, गेंदबाज ने हवा में उखाड़ दिया मिडिल स्टंप, टीम को मिली करारी हार

VIDEO:सूर्यकुमार बनने चले थे बटलर, गेंदबाज ने हवा में उखाड़ दिया मिडिल स्टंप, टीम को मिली करारी हार

0
VIDEO:सूर्यकुमार बनने चले थे बटलर, गेंदबाज ने हवा में उखाड़ दिया मिडिल स्टंप, टीम को मिली करारी हार

10 जनवरी  साउथ अफ्रीका में टी 20 लीग की शुरुआत हो गई है। लीग का पहला मुकाबला एमआई केप टाउन बनाम पार्ल रॉयल्स के मध्य हुआ। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की मालिकाना हक़ ववाली टीम पार्ल रॉयल्स को शिकस्त झेलनी पड़ी| हालांकि टीम के बल्लेबाज जोस बटलर के बल्ले से ताबड़तोड़ 51 रन निकले। मैच में जोस बटलर पूरी तरह सेट हो चुके थे| हालांकि सूर्यकुमार यादव की तरह गेंद को विकेट के पीछे मारना उन्हें भारी पड़ गया| इस मौके पर गेंदबाज ओली स्टोन ने जोस बटलर का स्टंप उखाड़ दिया।

स्कूप खेलने के चक्कर में आउट हुए जोस बटलर

दरअसल, मैच में जोस बटलर अपने पसंदीदी शॉट खेलेने के लिए ऑफ स्टंप की तरफ गए और गेंद को फाइनल लेग के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की| हालांकि गेंदबाज ने पिच की बजाय गेंद सीधा फुल टॉस फेंकी। जिसे बल्लेबाज जोस बटलर पूरी तरह मिस कर गया और क्लीन बोल्ड हो गया। ओली की इस खतरनाक गेंद को जोस बटलर समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट खो दिया।

SA20 2023 के पहले मैच का हाल

साउथ अफ्रीका टी 20 लीग का पहला मुकाबला एमआई केप टाउन बनाम पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया है। इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। जवाब में एमआई केप टाउन टीम ने 2 विकेट खोकर 15.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम किया। ब्रेविस ने 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए आक्रामक पारी खेली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here