Home SPORTS VIDEO:’वाह यॉर्कर हो तो ऐसी’, नसीम शाह ने पैर तोड़ गेंद डाल हवा में उड़ाया स्टंप, कॉनवे को टांगे बचाना पड़ा भारी

VIDEO:’वाह यॉर्कर हो तो ऐसी’, नसीम शाह ने पैर तोड़ गेंद डाल हवा में उड़ाया स्टंप, कॉनवे को टांगे बचाना पड़ा भारी

0
VIDEO:’वाह यॉर्कर हो तो ऐसी’, नसीम शाह ने पैर तोड़ गेंद डाल हवा में उड़ाया स्टंप, कॉनवे को टांगे बचाना पड़ा भारी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच (Pakistan vs New Zealand, 1st ODI) आज खेला जा रहा है। इस मैच (Pakistan vs New Zealand, 1st ODI) का आयोजन कराची के स्टेडियम में हो रहा है। इसमें टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Pakistan vs New Zealand, 1st ODI में कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। Pakistan vs New Zealand, 1st ODI में पहली ही गेंद पर नसीम शाह ने कॉनवे को पवेलियन की राह दिखा दी। Pakistan vs New Zealand, 1st ODI नसीम शाह ने बेहतरीन यॉर्कर फेंककर कॉनवे को पवेलिय की राह दिखाई। कॉनवे मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गये।

इससे पहले दोनों ही टीमों ने टेस्ट सीरीज खेली थी जो कि ड्रॉ रही। 2023 में आयोजित किए जाने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही ज्यादा जरुरी है।

नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं। उन्होंने फरवरी 2020 में बंग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था। उस वक्त इस खिलाड़ी की उम्र 16 साल और 359 दिन थी। वहीं, नसीम शाह के टेस्ट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 13 मैचों में 36.30 की औसत से 33 विकेट अपने नाम किया है। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नसीम शाह अब तक 44 टी20 मैचों में 45 विकेट अपने नाम किया है।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), टॉम लैथम (w), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (w), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ़.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here