भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को शिकस्त दी.
इस जीत के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गयी है. ओवल टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग की घोषणा कर दी है. आईसीसी के द्वारा जारी नवीन टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ी खुशखबरी है.
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित भले ही नंबर 5 पर मौजूद हैं लेकिन उनके करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उनकी रैटिंग प्वाइंट 800 से ज्यादा हो गयी है. रोहित के पास इस समय 813 रैटिंग प्वाइंट हैं जो पहली बार उन्होंने अपने टेस्ट करियर में हासिल की है.
भारत टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नंर 6 पर मौजूद हैं. आपको बता दें कोहली के पास इस समय 783 रैंटिंग प्वाइंट हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया था.
हिटमैन रोहित ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 127 रन की पारी खेली थी. जिसके कारण ही उनकी रैंकिंग में काफी सुधार आया है. रोहित ओवल टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन करने पर रैंकिंग में 40 प्वाइंट का फायदा मिला है. इस मैच से पहले रोहित के रैंकिंग में 773 अंक थे.
बाबर आजम को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. फवाद आलम को फाय्ड्स हुआ है और वह 21वें पायदान पर आ गये हैं. रहाणे खराब फॉर्म की वजह से निचे खिसक गये हैं.
1) Root – 903
2) Williamson – 901
3) Smith – 891
4) Labuschagne – 878
6) Kohli – 783
7) Babar – 749
8) Warner – 724
9) De Kock – 717
10) Nicholls – 714