अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है.अफ्रीका के विरुद्ध स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ दिया. इसके साथ वो डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों को पार कर लिया.
सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में स्मिथ ब्रेडमैन (29 शतक, 1948) को पीछे छोड़ा. वहीँ 93 टेस्ट में स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ से ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927) और माइकल क्लार्क (8,643) ने बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया. Australia vs South Africa, 3rd Test में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 475/4 रन बना लिए हैं.
30 – टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के लिए शतक, ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बल्लेबाज द्वारा संयुक्त तीसरे सबसे अधिक। स्मिथ से आगे रिकी पोंटिंग
(41) और स्टीव वॉ (32) हैं जबकि मैथ्यू हेडन के नाम भी इस प्रारूप में 30 शतक हैं।
सबसे तेज 30 टेस्ट शतक
162 – इनिंग्स स्मिथ ने अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया। केवल एक बल्लेबाज ने कम पारी खेली – 159, सचिन तेंदुलकर द्वारा। ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले सबसे तेज 30 टेस्ट शतक 167 पारियों में हेडन थे।
8647 – टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ द्वारा रन। सिडनी में अपने शतक के दौरान वह माइकल क्लार्क (8643) और हेडन (8625) को पीछे छोड़ते हुए अब ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
https://twitter.com/u_r_oo_j/status/1610937129349312512
3 – ख्वाजा के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी आखिरी तीन टेस्ट पारियों में शतक। वह वैली हैमंड, डग वाल्टर्स और वीवीएस लक्ष्मण के बाद सिडनी में लगातार तीन टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।
4 – एससीजी में स्मिथ और ख्वाजा दोनों के लिए टेस्ट शतक। केवल एक खिलाड़ी के पास सिडनी में उनसे अधिक टेस्ट शतक हैं – रिकी पोंटिंग, कुल छह टन के साथ।
4 – सिडनी में टेस्ट में ख्वाजा और स्मिथ के बीच शतक, किसी भी स्थान पर किसी भी जोड़ी के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा। महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में सात शतकीय साझेदारी के साथ चार्ट का नेतृत्व किया। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में, केवल जस्टिन लैंगर और पोंटिंग ने एक स्थान – एडिलेड ओवल में चार 100 से अधिक रन बनाए हैं।