KFC Big Bash League के 12वें सीजन में 25वें मैच में सिडनी सिक्सर्स को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 15 रनों से हार मिली। Brisbane Heat vs Sydney Sixers, 25th Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली|
टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए 224/5 का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए नाथन मैकस्वीनी ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाये, वहीं जोश ब्राउन ने भी छः छक्के जड़ते हुए 62 और सैम बिलिंग्स ने 28 रनों की पारी खेली। सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया| सिडनी की तरफ से फिलीपी ने 27 रन, विन्स ने 41 रन बनाये|
ब्रिस्बेन हीट स्क्वॉड- कॉलिन मुनरो, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (c & wk), रॉस व्हाइटली, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, मार्क स्टेकेटी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल स्वेपसन.
सिडनी सिक्सर्स स्क्वाड- जोश फिलिप खेल रहे हैं। wk), जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (c), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन द्वाराशुइस, जैक्सन बर्ड, इज़हारुलहक नवीद.
31 दिसंबर को खेले गए मुकाबलों के नतीजे
कल भी टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गए थे। टूर्नामेंट के 23वें मुकाबले में सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 62 रनों से जीत दर्ज की। वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 8 रनों की करीबी हार मिली थी।