VIDEO:वेड में आई सूर्यकुमार व डीविलियर्स की आत्मा, विकेटकीपर के सिर के उपर से जड़ दिए 3 गगनचुंबी छक्के

बिग बैश लीग के 22वें मुकाबले (Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes, 22nd Match) में सिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेंस की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले (Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes, 22nd Match) में सिडनी थंडर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए हैं। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस ने शानदार शरुआत की है।

होबार्ट हरिकेंस के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने तेज गेंदबाज Brendan Doggett के एक ओवर में तीन तूफानी छक्के जड़े। ये सभी छक्का सूर्यकुमार स्टाइल में थे, वेड ने तीनों छक्के विकेटकीपर के ऊपर से लगाए। इस दौरान उन्होंने अजीबो-गरीब स्टाइल में बल्लेबाजी की, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैथ्यू वेड ने 6 छक्के लगाए

सिडनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए  17 ओवर में 10 विकेट विकेट खोकर 166 रन बनाये। मैथ्यू वेड 67 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 67 रन बनाए हैं।

Leave a Comment