पाक में खेली जा रही MEGA STARS LEAGUE 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच पिंडी बॉयज और पेशावर पठांस के मध्य खेला गया. मैच में पिंडी बॉयज की टीम ने (PINDI BOYS won by 36 Run(s) (12/24/2022)) ने 36 रन से जीत दर्ज की.
पहले खेलते हुए पिंडी बॉयज की तरफ से सलमान ने 4 छक्के जड़कर 30 रन बनाये. वहीं अहमर अशफाक ने 8 गेंद पर 31 रन और माज खुर्रम ने 3 छक्के जड़ते हुए 34 रन बनाये. आखिर में मुस्तुफा ने 13 गेंद पर 30 रन और अब्दुल ने 3 गेंद पर 11 रन बनाये.
पिछले मैच का हाल-
MEGA STARS LEAGUE 2022 का 15वां मैच पेशावर पठांस और इस्लामाबाद रॉयल्स के मध्य खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए PESHAWAR PATHANS ने 10 ओवर में 144 रन का स्कोर खड़ा किया. PESHAWAR PATHANS की तरफ से अब्दुल रज्जाक ने 11 गेंद पर 3 छक्के जड़ते हुए 25 रन बनाये.
वहीं मिस्बाह उल हक़ ने 2 छक्के जड़ते हुए आखिर में 6 गेंद पर 13 रन कूट दिए. इस्लामाबाद की तरफ से मोहसिन ने तीन विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ISLAMABAD ROYALSकी टीम निर्धारित दस ओवर में 97/7 रन ही बना सकी. ISLAMABAD ROYALS की तरफ से फैसल ने 12 गेंद पर 30 रन बनाये. पेशावर की तरफ से हमजा शाह ने तीन विकेट हासिल किये.