Home SPORTS मोहम्मद रिजवान ने रचा नया इतिहास, रोहित व कोहली जैसे धुरंधर आस-पास भी नहीं, सचिन के क्लब में हुआ शामिल

मोहम्मद रिजवान ने रचा नया इतिहास, रोहित व कोहली जैसे धुरंधर आस-पास भी नहीं, सचिन के क्लब में हुआ शामिल

0
मोहम्मद रिजवान ने रचा नया इतिहास, रोहित व कोहली जैसे धुरंधर आस-पास भी नहीं, सचिन के क्लब में हुआ शामिल

पाकिस्तान ने गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 रन से हरा दिया।

पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना में खेले गये तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 46 रन बनाते ही अपने नाम एक ख़ास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

46 रनों के साथ ही वो इस साल टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 749 रन बना चुके हैं। ऐसा करते ही उन्होंने एक कैलेंडर साल में टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिजवान ने अपने नाम कर लिया है।

इससे पहले यह बड़ा रिकॉर्ड आयरलैंड के तूफानी बल्लेबाज व ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग के नाम था जिन्होंने साल 2019 में अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 748 रन बनाए थे।

लिस्ट में तीसरे स्थान पर आयरलैंड के ही केविन ओब्रायन का नाम शामिल हैं जिन्होंने साल 2019 में 729 रन ठोके थे। साल 2019 में ही नीदरलैंड के बल्लेबाज मैक्स ओडोड ने टी 20 में 702 रन बनाने का कारनामा किया था।

इसके अलावा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारत के शिखर धवन हैं जिन्होंने 2018 में सबसे ज्यादा 689 रन बनाए थे। बता दें कि एक साल में वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है।

Image

तेंदुलकर ने साल 1998 में 1894 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व शानदार बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम है। युसूफ ने साल 2006 में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल 1788 रन बनाने का कारनामा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here