टी 20 विश्वकप 2021 के लिए पाकिस्तान की खतरनाक टीम घोषित, ये बना कप्तान, टीम इंडिया से होगा पहला मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के टीम का एलान कर दिया है।

टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) को सौंपी गयी है| पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को टीम में जगह नहीं दी गयी है। वहीं आसिफ अली और खुशदिल शाह को टीम में शामिल किया गया है।

आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीमें पाकिस्तान दौरे पर टी20 सीरीज खेलने आएँगी। पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड से 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 25 सितंबर को जबकि और आखिरी मैच 3 अक्टूबर को खेला जाना है।

न्यूज़ीलैंड के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए पाकिस्तान दौरे पर आएगी। पहला मैच 13 अक्टूबरको जबकि दूसरा मैच 14 अक्टूबर को रावलपिंडी के मैदान पर खेला जायेगा। न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे यूएई रवाना हो जाएगी।

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में है और विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत भारत से 24 अक्टूबर को मैच खेलकर करेगी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम 26 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और 29 अक्टूबर से अफगानिस्तान से मुकाबला खेलेगी। ग्रुप 2 में आखिरी दो मुकाबले ग्रुप ए और बी की क्वालीफाइंग टीम से होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2021के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ी

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मक़सूद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, खुशदिल शाह, आजम खान, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, हैरिस रौफ, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, शाहीन शाह अफरीदी।

Leave a Comment