Home SPORTS ओवल में 50 साल बाद जीती टीम इंडिया, इंग्लैंड को 157 रन से हराकर रचा इतिहास, टूटा 89 साल का मिथक

ओवल में 50 साल बाद जीती टीम इंडिया, इंग्लैंड को 157 रन से हराकर रचा इतिहास, टूटा 89 साल का मिथक

0
ओवल में 50 साल बाद जीती टीम इंडिया, इंग्लैंड को 157 रन से हराकर रचा इतिहास, टूटा 89 साल का मिथक

इंग्लैंड को 157 रन से हराकर भारत ने रचा इतिहास तोड़ दिया 146 साल का मिथक.

खराब शुरूआत में बाद आखिरकार टीम इंडिया के रणबांकुरों ने इंग्लैंड को 157 रन से हराकर ओवल में 50 साल बाद विजय पताका फहरा दी. मैच के पांचवे जीते लिए निर्धारित 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 210 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 10 सिंतबर से मैनचेस्टर में खेला जायेगा.

इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. उन्होने पहले विकेट के लिए रोरी बर्न्स के साथ मिलकर 100 रन की साझेदारी की. हांलकी इसके बाद इंग्लैंड को कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका. कप्तान जोए रूट तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे उन्होने 78 गेंद खेलकर 36 रन बनाए. इंग्लैंड की पूरी टीम 92.2 ओवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

भारतीय टीम ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे. जिसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दम पर 466 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया.

लंदन के द ओवल ग्रांउड पर टीम इंडिया का यह दूसरी जीत है. भारतीय टीम यहां 1946 से क्रिकेट खेलती आ रही है. अब तक यहां टीम इंडिया ने 14 मैच खेले हैं जिसमें 7 ड्रा रहे हैं. इस दौरान 5 मैच इंग्लैंड ने जीती हैं जबकि 2 में टीम इंडिया विजय हुई है. आखिर मैच भारतीय ने यहां 50 साल पहले 1971 में जीता था.

भारत के खिलाफ यह पहला मौका है जब इंग्लिश टीम पहली पारी में 50 से ज्यादा रन की लीड लेने के बाद हारी है. दोनो टीम 1932 से लगातार क्रिकेट खेल रही हैं. इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड कभी नहीं बना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here