Home SPORTS WWWW..BAN पर टूटा उमेश यादव का कहर, तोड़ा वसीम अकरम-जहीर खान का रिकॉर्ड, अश्विन की फिरकी ने नचाया

WWWW..BAN पर टूटा उमेश यादव का कहर, तोड़ा वसीम अकरम-जहीर खान का रिकॉर्ड, अश्विन की फिरकी ने नचाया

0
WWWW..BAN पर टूटा उमेश यादव का कहर, तोड़ा वसीम अकरम-जहीर खान का रिकॉर्ड, अश्विन की फिरकी ने नचाया

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब दूसरा मैच भी जीतकर भारत 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 227 रन बनाए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 227 रन पर सिमट गई है। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 84 रन की पारी मोमिनुल हक ने खेली। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

26 रन बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले। अश्विन ने खालेद अहमद को उनादकट के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश की पारी खत्म की।

बांग्लादेश की तरफ से रहीम ने 46 गेंद में 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके भी लगाए। मेहदी हसन ने 51 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए। मोमिनुल हक ने 157 गेंद में 84 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल था।

Image

टीम इंडिया-केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश टीम- नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here