भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
ओवल टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की स्थिति मजबूत हो गई है. भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक 144 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 445 रन बनाकर मैच में 346 रन की लीड बना ली है.
चौथे दिन शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं. ठाकुर मैच में दूसरा और अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होने 72 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए.
ठाकुर और पंत की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 400के पार पहुंचा दिया. पंत ने 4 चौकों की मदद से 106 गेदों पर 50 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान कोहली ने 44, पुजारा ने 61 और जडेजा ने 17 रन का योगदान दिया.
शार्दुल ठाकुर के नाम इस सीरीज में 58.50 की औसत से दो पारीयों में 117 रन दर्ज हो गए हैं. उन्होने पहली पारी में 67 रन बनाए थे. ठाकुर इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होने विराट कोहली (31.14 की औसत से 218 रन) और रोहित शर्मा (52.57 की औसत से 368 रन) को भी पीछे छोड़ दिया.