टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर का 8वां टेस्ट शतक पूरा किया.
रोहित ने सीरीज के चौथे मैच के तीसरे दिन मोईन अली की गेंद पर छक्का जड़कर विदेश में अपना पहला शतक पूर्ण किया. रोहित शर्मा ने 256 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्का की मदद से 127 रन की पारी खेली. हिटमैन रोहित शर्मा ने आठ साल लंबे टेस्ट करियर में पहली बार विदेशी सरजमीन पर सेंचुरी लगाई है.
‘हिटेमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ने जब शतक बनाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं दूसरी तरफ रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी अपने पति की इस उपलब्धि पर फूली नहीं समाईं.
शतक जड़ने के बाद जैसे ही रोहित ने बल्ला उठाया तो रितिका भी खुशी से तालियां बजाती हुई नजर आईं. वह मैच देखने के लिए स्टेडियम में ही मौजूद थीं. रितिका ने तालियाों के अलावा फ्लाइंग किस देकर भी पति रोहित की हौसला-अफजाई की.
रितिका की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. हिटमैन रोहित शर्मा ने मुश्किल वक्त में टीम इंडिया की तरफ से शतक लगाया. आपको बता दें भारत की पहली पारी महज 191 रन पर ढेर हो गई थी जिसके जनाब में इंग्लैंड ने 291 रन बनाये थे.
Pure elegance 🏏🏏.
Classy overseas century for @ImRo45 ❤️ #Hitman ❤️He never disappoint his wife when she is in stadium 🏟️ 😂#RohitSharma#INDvENG pic.twitter.com/uweCwairU2
— Soumya Prasanna Jena (@prasanna_soumya) September 4, 2021
गौरतलब है कि इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त मिली. हालांकि रोहित ने हिम्मत नहीं हारी और दूसरी पारी में केएल राहुल (46) के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.
राहुल और रोहित दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी निभाई. रोहित का विकेट उस वक्त गिरा, जब भारत ने 137 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.
रोहित शर्मा को ओली रॉबिन्सन ने 81वें ओवर में क्रिस वॉक्स के हाथों लपकवाया. जब रोहित का विकेट गिरा उस समय टीम इंडिया का स्कोर 236 रन था.