इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में रोहित शर्मा छा गए.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा के शानदार शतक के दम पर टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली है. रोहित ने छक्का लगाकर अपने करियर का आठवां शतक पूरा किया.
कल से स्कोर 53 रन से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. रोहित ने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित ने पुजारा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया.
रोहित शर्मा ने 204 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया. उन्होने पारी के 63वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना आठवां शतक पूरा किया. रोहित ने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया.
First century outside India for the Hitman! 🔥
He gets there with a monster six over long on!Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! 📺#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #RohitSharma pic.twitter.com/4HDSE276Ow
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 4, 2021
विदेशी धरती पर यह रोहित शर्मा का पहला टेस्ट शतक है. इसके साथ ही उन्होने इस साल सबसे ज्यादा रन टेस्ट रन बनाने के मामले में केएल राहुल (315), विराट कोहली (174), बाबर आज़म (183) को पछाड़ दिया. रोहित के नाम 344* रन दर्ज हो गए हैं.
रोहित शर्मा के इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हज़ार रन पूरे हो गए हैं. इसके अलावा उन्होने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हज़ार रन और बतौर ओपनर 11 हज़ार रन भी पूरे हो गए हैं.