Home SPORTS 6666..कार्लोस ब्रैथवेट ने 7 गेंद खेल जबड़े से छीनी जीत, सिकंदर रजा की घातक गेंदबाजी, जेसन रॉय की तूफानी फिफ्टी

6666..कार्लोस ब्रैथवेट ने 7 गेंद खेल जबड़े से छीनी जीत, सिकंदर रजा की घातक गेंदबाजी, जेसन रॉय की तूफानी फिफ्टी

0
6666..कार्लोस ब्रैथवेट ने 7 गेंद खेल जबड़े से छीनी जीत, सिकंदर रजा की घातक गेंदबाजी, जेसन रॉय की तूफानी फिफ्टी

अबूधाबी टी 10 लीग में सोमवार को तीन मैच खेले गये. तीसरे मैच (Bangla Tigers vs Delhi Bulls, 19th Match) में बांग्ला टाइगर्स की टक्कर दिल्ली बुल्स से हुई.

टी 10 लीग के 18वें मैच में Deccan Gladiators vs The Chennai Braves, 18th Match तूफानी पारियां देखने को मिली.Deccan Gladiators vs The Chennai Braves, 18th Match में Deccan Gladiators की टीम को The Chennai Braves ने 6 विकेट से शिकस्त दी.

Deccan Gladiators vs The Chennai Braves, 18th Match में पहले खेलते हुए Deccan Gladiators की टीम ने 108/3 रन बनाये. Deccan Gladiators की तरफ से जेसन रॉय ने 33 गेंद पर 57 रन जबकि कोह्लेर ने 40 रन बनाये. चेन्नई ब्रेव्स की तरफ से सिकन्दर रजा ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. जवाब में चेन्नई ब्रेव्स ने 109/4 रन बनाये. Deccan Gladiators के विरुद्ध Chennai Braves की तरफ से लोरेंस ने 40 रन बनाये. कार्लोस ब्रैथवेट 7 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 27 रन बनाये.

बांग्ला टाइगर्स के लिए खेल रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने मंगलवार (29 नवंबर) को शेख जायद स्टेडियम स्टेडियम में खेले गए आबू धाबी टी-10 लीग 2022 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया.

मैच (Bangla Tigers vs Delhi Bulls, 19th Match) में पाक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 276.67 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। जिसमें इफ्तिखार ने पांच चौके (20 रन) औऱ आठ छक्के (48 रन) जड़े|

इफ्तिखार ने 13 गेंदों में 68 रन सिर्फ बाउंड्रीज से ही बना दिए। बता दें कि यह इस सीजन की किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गयी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। मैच (Bangla Tigers vs Delhi Bulls, 19th Match) में अहमद की पारी की बदौलत बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए।

Image

जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी| मैच (Bangla Tigers vs Delhi Bulls, 19th Match) में बांग्ला की टीम ने 12 रन से मुकाबला जीतने में सफल रही। बुल्स के लिए टिम डेविड ने 20 गेंदों में एक चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली।

इसके अलावा जॉर्डन कॉक्स ने 34 रन बनाए। Bangla Tigers vs Delhi Bulls, 19th Match में इफ्तिखार अहमद को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here