VIDEO:मोहम्मद सिराज की फिर जादुई गेंदबाजी, बुमराह-उमेश ने बरपाया कहर, छुआ जहीर खान का रिकॉर्ड

ओवल में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की.

उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ओवरटन और मलान को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद सिराज ने मोर्चा संभालते हुए एक बार फिर बेयरस्टो को अपने जाल में फंसाया. पिछले मैच में भी इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को सिराज ने आउट किया था.

इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 31 रन की पारी खेली जबकि ओली पॉप ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया. बेयरस्टो ने सिराज की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 37 रन का योगदान दिया. सिराज ने फिर से जादुई गेंदबाजी की.

बुमराह और उमेश ने धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. इससे पहले मैच के पहले दिन भारतीय टीम महज 191 रन बनाकर आउट हो गयी थी. मैच में एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स सबसे ज्यादा घातक साबित हुए.

वहीं भारत की तरफ से सर्वाधिक रन शार्दूल ठाकुर और फिर कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले. लीड्स में 91 रन की पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा 4 रन बना सके. जबकि अजिंक्य रहाणे के स्थान पर नंबर 5 बल्लेबाजी के लिए भेजे गए रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं विराट संयम से खेलते हुए जडेजा के साथ 30 और रहाणे के साथ 36 रन की साझेदारी निभाई. कोहली 50 रन बनाने के बाद ओली रॉबिन्सन का शिकार हुए. वहीं रहाणे 14 और ऋषभ पंत 9 रन बनकर आउट हुए. उमेश ने दो विकेट लेकर अपने टेस्ट विकेटों के आंकड़े को 150 के पार पहुँचाया.

https://twitter.com/SonyLIV/status/1433779609468760068

सिराज इस साल 25 से विकेट लेने वाले पहले तेज भारतीय गेंदबाज बन गये. उमेश ने सबसे तेज 150 विकेटों के आंकड़े को पार करने के मामले में जहीर खान के रिकॉर्ड की बराबरी की.

Leave a Comment