Home SPORTS इब्राहिम जादरान के तूफानी शतक में उड़ा लंका, AFG ने जीता पहला वनडे, फारुखी का चौका, हंसरंगा की तूफानी पारी बेकार

इब्राहिम जादरान के तूफानी शतक में उड़ा लंका, AFG ने जीता पहला वनडे, फारुखी का चौका, हंसरंगा की तूफानी पारी बेकार

0
इब्राहिम जादरान के तूफानी शतक में उड़ा लंका, AFG ने जीता पहला वनडे, फारुखी का चौका, हंसरंगा की तूफानी पारी बेकार

श्रीलंका दौरे पर गई अफगानिस्तान की टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले वनडे मैच (Sri Lanka vs Afghanistan, 1st ODI) में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रनों से पराजित किया। मैच (Sri Lanka vs Afghanistan, 1st ODI) में पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 294 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 234 रन बनाकर आउट हो गई।

मैच (Sri Lanka vs Afghanistan, 1st ODI) में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत धमाकेदार रही। सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जाद्रान और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई। अफगानी सलामी बल्लेबाज गुरबाज 53 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद जद्रान और रहमत शाह ने पारी को आगे बढाया। रहमत शाह ने भी फिफ्टी जमाई। जाद्रान अर्धशतक जड़ने के बाद भी क्रीज पर टिके रहे। रहमत शाह 52 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज जद्रान शतक जड़ने में सफल रहे।

इब्राहीम के बल्ले से 106 रन आए। नजीबुल्लाह ने भी कुछ देर टिककर बैटिंग करते हुए 42 रनों की पारी खेली और अफगानिस्तान को 8 विकेट पर 294 रनों के स्कोर तक पहुँचाया। श्रीलंका के लिए वनिंदु हसारंगा ने 2 विकेट हासिल किये।

Sri Lanka vs Afghanistan, 1st ODI में जवाब में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम की खराब शुरुआत रही। ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 1 रन बनाया। इसके बाद श्रीलंका ने लगातार कुछ विकेट गंवाए। पथुम निसंका एक छोर पर टिके रहे। वह अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। उनके अलावा हसारंगा ने उपयोगी पारी खेली। निसंका ने 83 और हसारंगा ने 66 रन बनाये।

Image

श्रीलंका अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और एक-एक कर आउट हो गए। अंततः श्रीलंकाई टीम 234 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। Sri Lanka vs Afghanistan, 1st ODI में अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुखी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। गुलबदीन नैब को भी 3 विकेट हासिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here