बांग्लादेश दौरे के लिए दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश के दौरे के लिए अभिमन्यु ईस्वरन को टीम इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ए टीमों के सीरीज का आयोजन किया जायेगा.
बांग्लादेश दौरे के लिए विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए गए केएस भरत भी दूसरे चार दिवसीय मैच का हिस्सा होंगे. इंडिया ए और बांग्लादेश ए के मध्य पहला चार दिवसीय मैच कोक्स बाजार में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेला जाएगा. इंडिया ए टीम में सरफराज खान-रोहन कुन्नुमल और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों को भी जगह मिली है.
केरल के रोहन कुन्नुमल ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि पहली बार उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है. इस साल फर्स्ट क्लास की 9 पारियों में रोहन कुन्नुमल चार शतक लगा चुके हैं. सरफराज खान भी पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं.
युवा खिलाड़ी यश धुल और यशस्वी जायसवाल को भी इंडिया की ए टीम में जगह दी गई है. वर्ल्डकप विजेता अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तान यश धुल और यशस्वी जायसवाल दोनों ही युवा खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है. मुंबई की तरफ से खेलने वाले यशस्वी ने केवल 13 पारियों में ही 1000 फर्स्ट क्लास रन बना दिए हैं.
वहीं बड़ौदा के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अतीत शेठ को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. बड़ौदा के तेज गेंदबाज अतीत शेठ ने साल रणजी ट्रॉफी 2022 में 13 विकेट चटकाए.
बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित इंडिया ए की टीम:
अभिमन्यु ईस्वरन (कप्तान), सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत शेठ. (चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत केवल दूसरे मैच का हिस्सा होंगे).