ICC ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की है. ICC की ताजा रैंकिंग में सूर्या ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. जारी नवीन रैंकिंग में कई भारतीय क्रिकेटर्स को जबरदस्त फायदा हुआ है. इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज बने हुए हैं.
कीवी टीम के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने पर सूर्या के रेटिंग अंकों में भी इजाफा हुआ है. फिलहाल सूर्या के 890 रेटिंग पॉइंट्स हैं. टी 20 रैंकिंग में पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान 836 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. गेंदबाजों की बात की जाये तो श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा नंबर-1 पर काबिज हैं.
वहीं बांग्लादेश के ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. तेज गेंदबाज सिराज लंबी छलांग लगाते हुए 92वें पायदान पर आ गये. अर्शदीप को भी एक स्थान का फायदा हुआ है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है.
विराट कोहली अब 650 पॉइंट्स के साथ 13वें नंबर पर आ गए हैं. टीम इंडिया के ओपनर राहुल 582 अंकों के साथ 19वें स्थान पर हैं. नवीन रैंकिंग में बाबर आजम को झटका लगा है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने उन्हें पीछे करते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. 778 अंकों के साथ पाकिस्तान के कप्तान आजम अब फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गए है.