Womens T20 Challenger Trophy 2022 में महिला क्रिकेटर्स एक के बाद एक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. बीते सोमवार (23 दिनांक) को पहला मुकाबला इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला गया, वहीं दूसरा मुकाबल इंडिया सी और इंडिया डी के बीच हुआ. मैचों में कई भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
Womens T20 Challenger Trophy 2022 में इंडिया ए बनाम इंडिया बी मुकाबले में टॉस जीतकर इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी का निणर्य लिया. पहले खेलते हुए इंडिया ए पूरे ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 110 का स्कोर खड़ा किया. टीम की बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
पहले खेलते हुए इंडिया ए के महज तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुँचने में कामयाब रहीं. टीम की तरफ से अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाये. वहीं शिवाली शिंदे ने भी 22 रन की पारी खेली. इंडिया बी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक चार विकेट हासिल किये.
Womens T20 Challenger Trophy 2022 में जवाब में छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया बी को लेडी सहवाग के नाम से मशहूर शैफाली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. ओपनर शैफाली ने अकेले ही नाबाद 91 रन जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी. शैफाली ने अपनी पारी में 52 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के उड़ाए.
वहीं दीप्ति शर्मा ने भी नाबाद 13 रन बनाये. इस तरह इंडिया बी ने 15वें ओवर में एक विकेट खोकर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की. आपको बता दे टीम की Womens T20 Challenger Trophy 2022 में दो मैचों में यह पहली जीत है.