6666..डेविड मलान के तूफानी शतक में उड़े कंगारू, 1999 का रिकॉर्ड तोड़ कोहली-बाबर को पछाड़ा, AUS ने जीता पहले ODI
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी.
वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं 288 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेविड मलान को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मलान ने 128 गेंद पर 134 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 शानदार छक्के भी निकले. ऑस्ट्रेलिया मे विश्वकप 2022 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के लिए रॉय ने 11 गेंद में 6 जबकि सॉल्ट ने 15 गेंद में 14 रनों की पारी खेली.
Highest score vs Australia in ODIs in Adelaide:
134 – Dawid Malan in 2022
109 – Graeme Hick in 1999
106 – Tilakaratne Dilshan in 2012
104 – Virat Kohli in 2019#AUSvENG— CricTracker (@Cricketracker) November 17, 2022
अपनी वार्नर ने 10 चौके ओर 1 छक्का भी जड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेविड मलान ने इस साल सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ा.