इंग्लैंड ने रविवार को मेलबर्न में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली.
https://twitter.com/DrMaria_jabeen/status/1591776327262167040
पहले 2 मुकाबलों में क्रमश भारत और जिम्बाब्वे से मात खाने के बाद उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन साबित हो रहा था. हालांकि नीदरलैंड्स से दक्षिण अफ्रीका की हार ने पाक के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल दिए. जिसके बाद न्यूज़ीलैंड को मात देकर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान के हौसले बुलंद थे.
हालांकि फाइनल में इंग्लैंड ने उनके हर अरमान पर पानी फेर दिया. फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भावुक हो गए जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने उन्हें संभाला. बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ी हार से निराश दिखे.