टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (Pakistan vs England, Final) में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला (Pakistan vs England, Final) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दोनों टीमें एक-एक बार विश्व कप का खिताब जीत चुकी हैं। पाकिस्तान 2009 में और इंग्लैंड 2010 में टी20 चैंपियन बनी थी|
इंग्लैंड के कप्तान ने जीता टॉस
फाइनल (Pakistan vs England, Final)में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। पाक टीम के सलामी बल्लेबाज रिजवान 14 गेंदों में 15 रन बना सके।
बाबर आजम-हारिस हुआ फ्लॉप
इसके बाद लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पाकिस्तान के इन फॉर्म बैटर मोहम्मद हारिस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। हारिस 12 गेंदों में आठ रन बना बनाये। रशीद ने बाबर आजम को भी पवेलियन की राह दिखाई| बाबर 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान को 13वें ओवर में 85 के स्कोर पर चौथा झटका लगा।
पाक का मध्यक्रम हुआ फेल
Most balls faced to Score Duck in T20WC Finals
0 (6) – Iftikhar Ahmed*
0 (5) – T Dilshan
0 (5) – Johnson Charles#T20WorldCup— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) November 13, 2022
स्टोक्स की गेंद पर इफ्तिखार अहमद खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शान मसूद को सैम करन ने लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। शान मसूद ने 28 गेंदों में 38 रन की पारी खेली।
शान मसूद ने बचाई लाज
https://twitter.com/Shebas_10dulkar/status/1591733159812829185
पाकिस्तान की तरफ से कुवैत में जन्मे शान मसूद (14 October 1989 (age 33 years), Kuwait City, Kuwait) ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। शान मसूद ने टीम को सौ का आंकड़ा पार कराया|