विजय हजारे ट्रॉफी में वनडे फॉर्मेट में मुकाबला हो रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में दो बल्लेबाजों ने ही अकेले 288 रन ठोक दिए. विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए के इस मैच (Himachal Pradesh vs Hyderabad, Round 1, Elite Group A) में हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
Himachal Pradesh vs Hyderabad, Round 1, Elite Group A
मैच (Himachal Pradesh vs Hyderabad, Round 1, Elite Group A) में हिमाचल प्रदेश का यह फैसला गलत साबित हुआ. हैदराबाद के बल्लेबाज तिलक वर्मा और रोहित रायुडू ने रनों का अंबार लगा दिया. पहले खेलने उतरी हैदराबाद टीम ने पहले 10 ओवर में कप्तान तन्मय अग्रवाल का विकेट गंवा दिया.
हालांकि इसके बाद रोहित रायुडू और तिलक वर्मा ने इसके बाद हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. रोहित और वर्मा ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. हैदराबाद की तरफ से दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 192 गेंद में 223 रन की साझेदारी की.हैदराबाद को दूसरा झटका रायुडू के रूप में लगा.
Himachal Pradesh vs Hyderabad, Round 1, Elite Group A मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 360-3 (50 Ov) रन बनाये. जवाब में हिमाचल की टीम 335-9 (48 Ov) रन ही बना सकी. हिमाचल की तरफ से अमित कुमार ने सबसे अधिक 104 रन बनाये.