Home SPORTS करारी शिकस्त के बाद टूटे भारतीयों के दिल, मैच के बाद फूट-फूटकर रोते नज़र आए फैंस और खिलाड़ी

करारी शिकस्त के बाद टूटे भारतीयों के दिल, मैच के बाद फूट-फूटकर रोते नज़र आए फैंस और खिलाड़ी

0
करारी शिकस्त के बाद टूटे भारतीयों के दिल, मैच के बाद फूट-फूटकर रोते नज़र आए फैंस और खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने 10 विकेट भारतीय टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. एडिलेड में खेले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. जवाब में इंग्लैड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 170 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 86 और बटलर ने 80 रन की पारी खेली. बटलर ने 49 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं हेल्स ने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 7 छक्के जड़े.

इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. राहुल (5) रोहित (27), सूर्याकुमार (14) के रूप में टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए.

हांलकी, विराट कोहली ने एक छोर संभालते हुए 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उन्होने 40 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का लगाया.हार्दिक ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 63 रन बनाए. हार्दिक ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्के लगाए.

Image

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट लिए. एक-एक विकेट क्रिस वोक्स और आदिल रशिद को मिला.

Image

करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के समर्थम काफी निराश दिखे. मैच की समाप्ति के बाद कप्तान रोहित शर्मा रोते हुए दिखे. विराट कोहली भी काफी निराश नजर आए. भारतीय टीम 8 साल बाद टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. टीम इंडिया ने 2007 के बाद से कोई भी खिताब नहीं जीता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here