वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए. इस टारगेट को पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर अंतिम ओवर में 5 गेंद बाकि रहते हासिल कर लिया.
सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के लिए ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी. रिजवान और बाबर दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की. दोनों ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
https://twitter.com/IAM_DALE05/status/1590298907523043331
अंत में मोहम्मद हारिस और शान मसूद ने जीत दिला दी. गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट हासिल किये. वहीं स्पिनर नवाज ने ग्लेन को आउट कर एक विकेट हासिल किया. पाकिस्तान की जीत के लिए लाखों फैंस दुआ कर रहे रहे थे.
https://twitter.com/grassrootscric/status/1590314403374649344
मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रही एक मिस्ट्री गर्ल की फोटो वायरल हो रही है. मैच में पाक की कई खूबसूरत हसीनाओं ने महफ़िल लुटी. फैंस मिस्ट्री गर्ल की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए हैं. पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
https://twitter.com/Beingkhanumar/status/1590326453182529537
पाक हसीना की पोस्ट पर पाकिस्तान जब जीतकर फाइनल में पहुंच गई है तो इस पोस्ट पर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं कि ‘आखिरकार आपकी दुआ कबूल हुई.