ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाक टीम ने तीसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम 2007 और 2009 के टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी.
सिडनी में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया हैं.
इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरी बार टी20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई. वह श्रीलंका के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले पाक टीम ने 2007 और 2009 में फाइनल तक का सफर तय किया था.
न्यूजीलैंड को हराने के साथ पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्डकप में अपनी 28वीं जीत दर्ज की. उसने वर्ल्डकप में भारत की 27 जीता का रिकॉर्ड तोड़ा दिया. इस मामले में 31 जीत के साथ श्रीलंका पहले पायदान पर है.
पाक ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 18वां मैच जीता. वहीँ टीम इंडिया और इंग्लैंड के नाम 17-17 मैच जीतने का रिकॉर्ड है. भारत ने विंडीज को जबकि इंग्लैंड ने पाक को 17-17 मैचों में शिकस्त दी है.