Home SPORTS अफरीदी-नवाज के तूफ़ान में उड़ा न्यूजीलैंड, टूटा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, मिचेल ने तूफानी फिफ्टी जड़ रचा इतिहास

अफरीदी-नवाज के तूफ़ान में उड़ा न्यूजीलैंड, टूटा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, मिचेल ने तूफानी फिफ्टी जड़ रचा इतिहास

0
अफरीदी-नवाज के तूफ़ान में उड़ा न्यूजीलैंड, टूटा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, मिचेल ने तूफानी फिफ्टी जड़ रचा इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल (New Zealand vs Pakistan, 1st Semi-Final ) न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला जा रहा है। सेमीफाइनल (New Zealand vs Pakistan, 1st Semi-Final ) में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बनाए। पाकिस्तान को फाइनल में जाने के लिए 153 रन बनाने होंगे। मैच (New Zealand vs Pakistan, 1st Semi-Final) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका शाहीन अफरीदी ने दिया।

शाहीन शाह अफरीदी ने ओवर की तीसरी गेंद पर फिन एलेन को आउट कर दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने रन आउट होने से पहले 20 गेंद पर 21 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड को चौथा झटका 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। कप्तान केन विलियमसन 42 गेंद पर 46 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर पवेलियन लौटे।

Image

वहीं डेरिल मिशेल ने 35 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। अंत में जेम्स नीशम ने 12 गेंद में 16 रन बनाकर न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 152 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए।

मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में पाक के विरुद्ध अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 2007 में कीवी टीम 150 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here