Home SPORTS 59 छक्के-93 चौके जड़ सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बाबर-कोहली से निकले कोसों आगे, देखें टॉप 5 लिस्ट

59 छक्के-93 चौके जड़ सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बाबर-कोहली से निकले कोसों आगे, देखें टॉप 5 लिस्ट

0
59 छक्के-93 चौके जड़ सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बाबर-कोहली से निकले कोसों आगे, देखें टॉप 5 लिस्ट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ SKY ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया.

अपनी पारी में सूर्या ने 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसी के साथ सूर्या ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया, जिसे पाने के लिए बड़े से बड़े बल्लेबाज तरसते हैं.

ICC टी20 रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 25 गेंदों में 61 रन बनाए. इस धांसू पारी के साथ ही सूर्या ने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. एक साल में टी20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले वह पहले भारतीय हैं.

साल 2022 में टी20 क्रिकेट में एक हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं. सूर्या ने इस वर्ष टी 20 में 93 चौके और 59 छक्के लगाये हैं. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टी20 क्रिकेट के 38 मैचों में 1209 रन बनाए हैं.

Image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 51 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रन और अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here